प्रधानमंत्री मोदी कारीगरों की हौसला अफजाई करने हुनर हाट पहुंचे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को राजपथ के पास लगे हुनर हाट में पहुंचे। यहां वे अलग-अलग स्टॉल पर घूमे और कारीगरों का उत्साह बढ़ाया। पीएम मोदी कई स्टॉल पर गए और कारीगरों से बात की। प्रधानमंत्री ने यहां बिहार के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आज लंच में लिट्टी चोखा और कुल्हड़ में गर्म चाय का आनंद लिया।